चीन के बाजार, दक्षिण कोरिया की ‘पेशेंट-31’ और इटली का अस्पताल; ऐसे फैली कोरोना की विषबेल

एक साथ बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति और उनके बीच अपेक्षित शारीरिक दूरी का अभाव समूह संक्रमण की बड़ी वजह बनता है। जिस संक्रमण से देश को बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया, आज उस प्रयास को पलीता लगता नजर आ रहा है। वजह हम सबके सामने है। निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की जांच रिपोर्ट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।