भारत में अमेरिकी दूतावास ने बताया कि 28 मार्च को अमेरिकी सरकार ने विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी के माध्यम से कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का समर्थन देने के लिए $ 2.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (18,27,12,000.00 रुपए) की घोषणा की। दूतावास ने आगे जानकारी दी की ये फंड 2 संस्थाओं का समर्थन करेंगे। यूएसएआईडी के स्वास्थ्य परियोजना के लिए $ 2.4 मिलियन की मदद जोहोस्पो द्वारा दी जा रही है। जो जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय से संबद्ध एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी स्वास्थ्य संगठन है, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए 500,000 डॉलर की मदद का एलान किया है।
जानकारी के लिए बताा दें कि भीरत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को भोपाल में कोरोना के 9 और मामले सामने आए हैं। इनमें पांच लोग पुलिसकर्मी और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। इनमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देश में अब तक 109 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक 4,067 मामले सामने आ गए हैं।